Monday, October 9, 2017

आज फिर मन बेचैन है उन गलिओं में जाने को

आज फिर मन बेचैन है उन गलिओं में जाने को , आज सपना ने याद दिलाये पुराने कारनामे उन गलिओं का !
वो IPSAR (IPSAR - Institute of Professional Studies And Research) के हॉस्टल से छुपकर भागना , वो सात दोस्तों की मौजमस्ती , रात में कैंटीन से छुपकर मार्किट जाना , IPSAR के पीछे से झाड़िआ होते हुए छोटी नाला पर कर CDA-SEC-2 होते हुए फिर सती -चौरा आना !
आज मन बेचैन है उन गलियों में फिर जाने को ,
आज फिर सती चौरा में आकर मन रुका और सोचा BADAMBADI (Badambadi) एबं BOXI BAJAR किधर है , इधर है badambadi या उधर है , आज फिर मन सपने में कंफ्यूज है BADAMBADI किधर है !
आज फिर मन बेचैन है उन गलियों में जाने को
वो प्रिंसिपल सर की डांट , वो फिरोज सर से तकरार सब बातें याद आ गई i.
आज फिर मन बेचैन है IPSAR की उन गलियों में जाने को .
उस IPSAR की गलियों के जो कोई बेचैनी की आलम ये रहा की , सपनो में भी हमने कारनामा किया IPSAR के हॉस्टल (Hostel) से छुपकर बहार जाने का .
अब तो वो गलियां केवल सपने में ही याद आता है .
वो साम को कैंपस में टहलना , वो रात को बहार जाकर कनु भाई से बल कटवाना . वो कैंटीन का खाना , खाना के लिए पहले दिन ही स्ट्राइक करना .
वो डायरेक्टर सर का फटकार , स्टाफ लोगों का प्यार , वो रहमान सर (Raheman Habibur) का थप्पड़ वाला प्यार सब याद आ गया , आज फिर मन बेचैन हो गया ,
वो छोटी -छोटी बातों पर दोस्तों की झगड़े , अब तो बड़ी -बड़ी बातों भी छोटी लगती है .
वो कांड की याद फिर से आ गए , आज फिर मन सपनो के द्वारा IPSAR की याद दिला गए ...............




Aaj fir man bechain hai un galion me jane ko, aaj sapna ne yaad dilaye purane karname un galion ka.
wo IPSAR ke hostel se chhupkar bhagna, wo saat doston ki moujmasti, rat me canteen se chhupkar market jana, IPSAR ke piche se jhadia hote huye chhoti nala par kar CDA-SEC-2 hote huye fir sati-choura aana.
aaj man bechain hai un galiyon me fir jane ko,
Aaj fir sati choura me aakar man ruka aur socha BADAMBADI abam BOXI BAJAR kidhar hai, idhar hai badambadi ya udhar hai, Aaj fir man sapne me confuse hai BADAMBADI kidhar hai.
aaj fir man bechain hai un galiyon me jane ko
wo principle sir ki Dant, wo firoj sir se takrar sab baten yaad aa gayi.
aaj fir man bechain hai IPSAR ki un galiyon me jane ko.
us IPSAR ki galiyon ke jo koi bechaini ki aalam ye raha ki , sapno me bhi hamne karnama kiya IPSAR ke hostel se chupkar bahar jane ka.
Ab to wo galiyan kewal sapne me hi yaad aata hai.
wo saam ko campus me tahlana, wo rat ko bahar jakar kanu bhai se Bal katwana. wo canteen ka khana, khana ke liye pahle din hi strike karna.
wo Director sir ka fatkar, staff logon ka pyar, wo rahman sir ka thappar wal pyar sab yaad aa gaya , aaj fir man bechain ho gaya,
wo choti-choti baton par Doston ki jhagre, Ab to badi-badi baton bhi choti lagti hai.
wo kand ki yaad fir se aa gaye, AAj fir man sapno ke dwara IPSAR ki yaad dila gaye.

Saturday, August 19, 2017

Online SEO Training in Darbhanga

Career Scope and competitiveness
Today is SEO and web marketing industry is going Day by Day, so there are lot's of career option and wide range of future scope in seo marketing and web marketing fields. Anyone can utilize their time with our online seo training course and acquire the maximum benefit in future. As these days companies are hiring seo experts and ppc specialists for his or her companies to promote their products and services on the internet and get the leads and sales.

In our Search Engine Optimization training program, we work on latest SEO promotion ways and techniques that will benefit for your company growth.


Online training cost & duration
Our online SEO training program is design and developed according to the industry needs. the fees of our online seo training course is extremely much affordable to anyone and most cost-effective as compared to different training providers. you have a computer with internet connection at your home or your convenient place.

We provide 1-2 hours on-line training on daily basis or 4-5 hours on weekends or depend upon your convenience.

Our training focuses on transforming you into an SEO expert in Darbhanga. Our package also includes the feature of SEO online training, so now you no more have to seek for SEO online training in Darbhanga as you have got us!
The course includes:
  • Digital marketing
  • Basics of SEO
  • Webmaster tools (Google)
  • Keywords (analysis and research)
  • Google Analytics
  • SEO projects
  • On-page optimization
  • Off-page optimization
  • and much more…
Our online training modules are following:
Online SEO training Module - 20 Hrs.
Online PPC training Module - 10 Hrs.
Online internet marketing training Module - 10 Hrs.

We serve the best and unique on-line training program course. we have a tendency to trained more than 100 students in SEO and PPC and currently they're placed in high level companies and MNC's. some of the professional consultants are also trained by our experts. Our main motto is to make our students career in internet marketing industry with the best contribution in companies growth. we have a tendency to square measure providing on-line SEO training, Google Search Engine Optimisation Certification for SEO Course, SEO work. call us today for google seo certification.
So attend the best SEO classes in Darbhanga and join our institute. You will get to explore yourself in new terms by our courses.

Call us discuss your requirement: +91-9708567445

Friday, August 18, 2017

Seo Institute in Darbhanga | Patna |Delhi NCR



seoppc.co provides the simplest SEO coaching in Darbhanga and patna through its high internet SEO training Institutes based in Darbhanga and patna. we offer not only professional SEO courses althrough provides SEO consultancy to individuals and business man. every professional trained by us is functioning in web marketing Company.


The SEO course offered by us provides its students complete and thorough knowledge of SEO and internet marketing, that is important for the success of online business. knowledge and understanding of search engines and the SEO skills that the course develops ensures clear understanding of search engine optimization. we have a tendency to offers the simplest training in SEO, SMO, PPC within the region through practical exposure to live projects under supervision of our SEO professionals.

Our Vision
At internet Seo training Institute, we are able to pulse the need and want of every young heart along with the continuing professionals. All of them, whether they notice or not want someone to guide and uplift them in order to bring them up in the focus

Our Mission
We use ethical methods to raise your website's search engine visibility within the shortest possible timeframes. Our employees are committed to going that extra mile for you. We work hard to ensure that your business receives the best quality leads and conversions from prospects visiting your site.

Our Services
We have a number of service options on offer to boost your ranking on Search Engine Results Pages (SERPs):

Friday, August 4, 2017

SignUP Bonus for New User By webIndias

20%OFF SignUp Bonus on Unlimited Linux Hosting plan..




Use Coupon Code- 7N6R8HFTSA

This coupon code is valid only for linux Unlimited Hosting Buyer . 
Validity- up to 15th Aug 2017



Friday, July 28, 2017

How to use Free Web Hosting Service

Want A free web hosting for your Website ?

follow the step and you will get free web hosting...
1. Go to https://webindias.com/
2. click on  Hosting service 
3. choose Basic Plan its free 
4. place order with order now button.
5. choose a Domain name , if you already have select "i will use my existing domain and update my nameservers" if don't have then Register a Domain name 
6. fill al required Data 
7. complete order with make payment with paypal 
8. after completion of order you will get hosting detail on your registered Email id. 

Enjoy Free web Hosting ..... 

Saturday, July 22, 2017

Quality Based Indian Traffic #website #traffic #digitalindia #india #onwer #marketing

I will send unlimited Indian web traffic for 30 days. This will be 100% Indian visits from sites like facebook, twitter, instagram, tumblr, quora, google, bing,and other site  like-wise.


We will share you links on social media sites and other DA9 websites. Will get daily 500 / 1000 / 10000 unique visits daily for next 30 days. We will try to optimize your website's traffic that is increased page views and lower bounce rate.   

* Unique direct visitors to your website
* Google analytics and Goo.gl trackable
* 100% Indian traffic only
* You can track by yourself. 
* If not satisfy with our service 100% Money back guaranteed

♥♥♥How To use my service♥♥♥
1) Provide The LlNK You want.
2) Give Short Description about your link (50-500Words)
3) Choose 3-5 Keywords That You want to Target
I Don't Guaranteed about sales, Sign-up, Otp,conversions etc...As 100% other sellers and service also can't promise about this.We can't force people action


want to purchase this offer just click on  link given below 
https://www.fiverr.com/abhishekdbg9/drive-15000-indian-traffic-to-your-website

Monday, June 12, 2017

राजा जनक को आत्म ज्ञान की प्राप्ति

मिथिला नामक देश में एक महाप्रतापी राजा हुए । उनका नाम महाराज जनक था । महाराज जनक को आत्मज्ञान के बारे में बहुत जिज्ञासा थी । और इस पर चर्चा के लिए उनके दरबार में हमेशा विद्वानों की महफ़िल बनी रहती थी ।
पर राजा जनक को जिस आत्मज्ञान की तलाश थी । उसके बारे में कोई विद्वान उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाता था । उन्हीं दिनों की बात है राजा जनक ने एक रात में सोते हुए एक सपना देखा कि वो अपने बहुत सारी सेना के साथ जंगल में शिकार खेलने के लिए गए हुए हैं ।
एक जंगली सूअर का पीछा करते करते राजा जनक बहुत दूर तक निकल गए । उनकी सारी सेना पीछे छूट गयी । और वह सूअर घने जंगल में बहुत दूर जाकर अदृश्य हो गया । राजा जनक थककर चूर हो चूका थे । उनकी पूरी सेना का कोई पता नहीं था ।
अब राजा को बहुत तेज भूख प्यास लगने लगी थी । बेचैन होकर राजा ने इधर उधर नजर दौड़ाई । तो कुछ ही दूर पर उन्हें एक झोपड़ी नजर आई । जिसमें से धुआं उठ रहा था । राजा ने सोचा कि वहां कुछ खाने पीने के लिए मिल जायेगा । वो झोपड़ी में गये । तो देखा कि झोपड़ी के अन्दर एक बुढ़िया औरत बैठी हुई थी ।
राजा ने कहा । मैं एक राजा हूँ । और मुझे खाने की लिए कुछ दो । मैं बहुत भूखा हूँ । बुढिया ने कहा कि इस समय खाने के लिए कुछ नहीं है । और मुझसे काम नहीं होता । लेकिन यदि तुम चाहो तो वहां थोड़े से चावल रखे है । तुम उनको पकाकर खा सकते हो । राजा ने सोचा । इस समय इसके अतिरिक्त और कोई उपाय भी तो नहीं है ।
राजा ने बड़ी मुश्किल से चूल्हा जलाकर किसी तरह भात को पकाया । फिर जैसे ही राजा एक केले के पत्ते पर रखकर उस भात को खाने लगा । तभी तेजी से दौड़ता हुआ एक सांड आया । और पूरे भात पर धूल गिर गई । उसी समय राजा की आँख खुल गई । और वो राजा आश्चर्यचकित होकर चारों और देखने लगा ।
उसके मन में ख्याल आया कि मैंने एक राजा होकर इस तरह का स्वप्न क्यों देखा ?? यही सोचते हुए राजा को पूरी रात नींद नहीं आई ।
दूसरी सुबह राजा ने दो सिंहासन बनवाये और एक एलान अपने राज्य में कर दिया कि मेरे दो प्रश्न हैं । जो कोई मेरे पहले प्रश्न का जवाब देगा । उसे मैं अपना आधा राज्य दूंगा ।
और यदि नहीं दे पाया । तो बदले में आजीवन कारावास मिलेगा । तथा जो मेरे दूसरे प्रश्न का उत्तर देगा । उसे मैं पूरा राज्य दूंगा । और यदि नहीं दे पाया तो उसे फांसी की सजा होगी । राजा ने ये दोनों सजाएँ इसलिए तय कर दी थी कि वही लोग उसका उत्तर देने आये जिनको वास्तविक ज्ञान हो । ऐसा न करने पर फालतू लोगों की काफी भीड़ हो सकती थी ।
..आगे की कहानी जानने से पहले हमें महान संत अष्टावक्र के बारे में जानना होगा ।
अष्टावक्र जी उन दिनों मां के गर्भ में थे । और संत होने के कारण उन्हें गर्भ में भी ज्ञान था । एक दिन की बात है । जब अष्टावक्र के पिता शास्त्रों का अध्ययन कर रहे थे । अष्टावक्र ने कहा । पिताजी । जिस परमात्मा को तुम खोज रहे हो । वो शास्त्रों में नहीं है । अष्टावक्र के पिता शास्त्रों के ज्ञाता थे ।

उन्हें अपने गर्भ स्थिति पुत्र की बात सुनकर बहुत क्रोध आया । उन्होंने कहा । तू मुझ जैसे ज्ञानी से ऐसी बात कहता है । जा मैं तुझे शाप देता हूँ कि तू आठ जगह से टेढा पैदा होगा । इस तरह ज्ञानी अष्टावक्र विकृत शरीर के साथ पैदा हुए थे । उधर क्या हुआ कि अष्टावक्र के पिता को धन की कमी हो गई । तो वे राजा जनक के आधे राज्य के इनाम वाला उत्तर देने चले गए ।
और उत्तर ठीक से नहीं दे पाए । अतः आजीवन कारावास में डाल दिए गए । इस तरह 12 साल गुजर गए । अष्टावक्र अब 12 साल की आयु के हो गए थे । और लगभग विकलांग जैसे थे । एक दिन जब अष्टावक्र अपने साथियों के साथ खेल रहे थे ।
सब अपने अपने पिता के बारे में बात करने लगे । तो अष्टावक्र भी करने लगे । अब क्योंकि बच्चों ने उनके पिता को जेल मैं पड़े होने के कारण कभी देखा नहीं था । इसलिए सब बच्चों ने उन्हें झिड़क दिया कि झूठ बोलता है । तेरा पिता तो कोई है ही नहीं । हमने उन्हें कभी नहीं देखा अष्टावक्र जी अपनी माँ के पास आये । और बोले कि माँ आज तुम्हे बताना ही होगा कि मेरे पिता कहाँ गए हैं ??
वास्तव में जब भी बालक अष्टावक्र अपने पिता के बारे में पूछता । तो उसकी माँ जवाव देती कि वे धन कमाने बाहर गए हुए है । आज अष्टावक्र जी जिद पकड़ गए कि उन्हें सच बताना ही होगा कि उनके पिता कहाँ हैं ?? तब हारकर उनकी माँ ने उन्हें बताया कि वे राजा जनक की जेल में पड़े हुए है । बालक अष्टावक्र ने कहा कि वे अपने पिता को छुडाने जायेंगे ।
और राजा के दोनों प्रश्नों का जवाव भी देंगे । उनकी माँ ने बहुत कहा कि यदि राजा ने तुझे भी जेल में डाल दिया । तो फिर मेरा कोई सहारा नहीं रहेगा । लेकिन अष्टावक्र जी ने उनकी एक न सुनी । और वे कुछ बालकों के साथ राजा जनक के महल के सामने पहुँच गए । एक बालक को महल की तरफ घुसते हुए देखकर दरबान ने उन्हें झिड़का । ऐ बालक कहाँ जाता है ??
वक्र जी बोले । मैं राजा जनक के प्रश्नों का उत्तर देने आया हूँ । मुझे अन्दर जाने दो । दरबान ने बालक जानकर उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की । तब अष्टावक्र ने कहा कि वो राजा से उसकी शिकायत करेंगे । क्योंकि राजा ने ये घोषणा कराइ है कि कोई भी उनके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है । ये सुनकर दरबान डर गया ।
वो समझ गया कि ये बालक तेज है । यदि इसने मेरी शिकायत कर दी । तो राजा मुझे दंड दे सकता है । क्योंकि ये बालक सच कह रहा है । उसने अष्टावक्र को अन्दर जाने दिया । अन्दर राजा की सभा जमी हुई थी । अष्टावक्र जी जाकर सीधे उस सिंहासन पर बैठ गए । जिस पर बैठने बाले को राजा के दुसरे प्रश्न का जवाव देना था । और इनाम में पूरा राज्य मिलता ।
तथा जवाव न दे पाने की दशा में उन्हें फांसी की सजा मिलती । एक विकलांग बालक को ऐसा करते देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए । और फिर पूरी सभा जोर जोर से हंसी । उनके चुप हो जाने के बाद अष्टावक्र जोर से हँसे । राजा जनक ने कहा कि सभा के विद्वान क्यों हँसे ? ये तो मेरी समझ में आया । पर तुम क्यों हँसे ? ये मेरी समझ में नहीं आया ।
अष्टावक्र ने कहा । राजा मैं इसलिए हंसा कि मैंने सुना था कि आपके यहाँ विद्वानों की सभा होती है, पर मुझे तो इनमें एक भी विद्वान नजर नहीं आ रहा । ये सब तो चमड़े की पारख करने वाले चर्मकार मालूम होतें हैं । अष्टावक्र के ये कहते ही राजा जनक समझ गए कि ये बालक कोई साधारण बालक नहीं हैं ।
लेकिन अष्टावक्र के द्वारा विद्वानों को चर्मकार कहते ही सभा में मौजूद विद्वान भड़क उठे । उन्होंने कहा । ये चपल बालक हमारा अपमान करता है । अष्टावक्र ने कहा । मैं किसी का अपमान नहीं करता । पर आप लोगों को मेरा विकलांग शरीर दिखाई देता है । विकलांग शरीर होने से क्या इसमें विराजमान आत्मा भी विकलांग हो गयी ।
क्या किसी भी ज्ञान का शरीर से कोई सम्बन्ध है ? उनकी ये बात सुनकर पूरी सभा में सन्नाटा हो गया । राजा जनक ने उनकी बात का समर्थन किया । राजा जनक समझ गए कि बालक के रूप में ये कोई महान ज्ञानी आया है । ये बोध होते ही जनक अपने सिंहासन से उठकर कायदे से अष्टावक्र के पास पहुंचे । और उन्हें दंडवत प्रणाम किया ।

अष्टावक्र बोले । पूछो क्या पूछना है ?? जनक ने अपना पहला प्रश्न किया । उन्होंने अपने सूअर के शिकार वाला स्वप्न सुनाया । और कहा कि स्वप्न व्यक्ति की दशा और सोच पर आधारित होते हैं । कहाँ मैं एक चक्रवर्ती राजा । और कहाँ वो दीनदशा दर्शाता मेरा स्वप्न ? जिसमें मैं लाचारों की तरह परेशान था । इनमें क्या सच है ? एक चक्रवर्ती राजा या वो स्वप्न ..?
अष्टावक्र हंसकर बोले । न ये सच है । न वो स्वप्न सच था । वो स्वप्न 15 मिनट का था । और जो ये तू राजा है । ये स्वप्न 100 या 125 साल का है । इन दोनों में कोई सच्चाई नहीं है । वो भी सपना था । ये जो तू राजा है । ये भी एक सपना ही है । क्योंकि तेरे मरते ही ये सपना भी टूट जायेगा..??
इस उत्तर से पूरी सभा दंग रह गई । इस उत्तर ने सीधे राजा की आत्मा को हिला दिया । और वे संतुष्ट हो गए । आधा राज्य अष्टावक्र जी को दे दिया गया । पर क्योंकि अष्टावक्र जी पूरे राज्य के इनाम वाली कुर्सी पर बैठे थे । इसलिए बोले बताओ । राजन तुम्हारा दूसरा प्रश्न क्या है ??
जनक ने कहा । मैंने शास्त्रों में पढा है । और बहुतों से सुना है कि यदि कोई सच्चा संत मिल जाय । तो परमात्मा का ज्ञान इतनी देर में हो जाता है । जितना घोड़े की एक रकाब से दूसरी रकाब में पैर रखने में समय लगता है ।
अष्टावक्र बोले । बिलकुल सही सुना है । राजा बोले ठीक है । फिर मुझे इतने समय में परमात्मा का अनुभव कराओ । अष्टावक्र जी बोले । राजन तैयार हो जाओ । लेकिन इसके बदले में मुझे क्या दोगे ? जनक बोले- मेरा सारा राज्य आपका । अष्टावक्र जी बोले । राज्य तो तुझे भगवान का दिया है । इसमें तेरा क्या है ?
जनक बोले- मेरा ये शरीर भी आपका । अष्टावक्र जी बोले । तूने तन तो मुझे दे दिया । लेकिन तेरा मन अपनी चलाएगा । तब जनक बोले- मेरा ये मन भी आपका हुआ । अष्टावक्र जी बोले – देख राजन, तुम मुझे अपना तन मन धन सब दे चुके हो अब मैं इसका मालिक हूँ, तुम नहीं |
तो मैं हुक्म करता हूँ कि तुम सबके जूतों में जाकर बैठ जाओ | यह बात सुनकर दरबार में सन्नाटा छा गया | मगर राजा जनक समझदार थे जरा भी नहीं झुंझलाये | और जूतियों में जाकर बैठ गये | अष्टावक्र ने ऐसा इस लिए किया कि राजा से लोक-लाज छुट जाये | लोक- लाज रूकावट है बड़े-बड़े लोग यहाँ आकर रुक जाते है |
फिर अष्टावक्र ने कहा कि यह धन मेरे है मेरे धन में मन न लगाना | राजा का ध्यान बार-बार अपने राज,धन की और जाता और वापस आ जाता कि नहीं यह तो अब अष्टावक्र जी का हो चूका है | मन की आदत है, वह बेकार और चुप नहीं बैठता, कुछ न कुछ सोचता ही रहता है | राजा के मन का यह खेल अष्टावक्र देख रहे थे | आखिर राजा आँखे बंद करके बैठ गया कि मैं बाहर न देखूं,न मेरा मन वैभवो में भागे।
अष्टावक्र जी यही चाहते थे उन्होंने राजा जनक से कहा तुम कहाँ हो | राजा जनक बोले मैं यहाँ हूँ | इस पर अष्टावक्र बोले- तुम मुझे मन भी दे चुके हो, खबरदार जो उसमे कोई ख्याल भी उठाया तो | राजा जनक समझदार थे समझ गये कि अब मेरे अपने मन पर भी मेरा कोई अधिकार नहीं है | समझने की देर थी कि मन रुक गया | जब ख्याल बंद हुआ तो अष्टावक्र ने अपनी अनुग्रह दृष्टी दे दी | रूह अंदर की यात्रा पर चल पड़ी रूहानी मंजिल की सैर करने | राजा को अंतर का आनंद होने लगा |
घंटे भर पश्चात राजा जनक को अष्टावक्र ने आवाज दी | राजा ने अपनी आंखे खोली तो अष्टावक्र ने पुछा – क्या तुम्हे ज्ञान हो गया?
राजा जनक ने जवाब दिया - हाँ हो गया | तब अष्टावक्र ने कहा मैं तुम्हे तन,मन,धन वापिस देता हूँ इसे अपना न समझना | अब तुम राज्य भी करो और आत्म ज्ञान का आनंद लो | इस तरह अष्टावक्र ने एक सेकंड में मुक्ति और जीवनमुक्ति पाने की विधि बताई और ज्ञान दिया |
राजा जनक ने अष्टावक्र जी के पिता और सभी कैदियों को रिहा करवा दिया । राजा जनक ने उन्हे गुरु का स्थान दिया । और आत्मज्ञान प्राप्त किया।
आध्यात्मिक भाव
जीवनमुक्त स्तिथि माना जीते जी सब आकर्षण, बंधन, वैभवो के प्रभाव से मुक्त रहना | इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ छोडकर सभी से दूर रहना परन्तु सबके बीच रहते हुए, सभी जिम्मेवारियों को निभाते हुए भी किसी भी बंधन में नहीं फँसना सुख और दुख: के बंधन में भी नहीं फँसना – यही सच्ची जीवनमुक्त स्तिथि है ।
जय श्रीमन्नारायण

Monday, April 3, 2017

File your ITR only Rs. 499./-

Are you Looking for accountant who can file your Income tax Return ?
Don't worry , we will file your ITR with minimum charge.

Our charge - only 499/-rs for one year 
Just contact-
Mr.Abhishek kumar 
(Accountant,MBA-Finance)
Contact No- +919708567445
Email- kumarabhishek534@gmail.com